जयपुर, जहां आज के जमाने में रात दिन मेहनत करने के बाद भी घर परिवार का खर्च नहीं चलता है। वहां ऐसे भी लोग है जिनके एक या दो नहीं 39 बीविया है। पूरे परिवार के सदस्यों की बात करे तो 181 सदस्यों का परिवार है। जो 100 कमरों के मकान में रहता है। खास बात तो यह है कि परिवार के मुखिया के 39 बीवियां है। हमारे देश के मिजोरम में रहता है ये परिवार। जिओना चाना नाम के शख्स ने 39 महिलाओं से शादी की है।
तीन फिल्मों के आॅफर मिलने के बाद बढ़ गए इस अभिनेत्री के तेवर, कर रही हाई फीस की डिमांड
जब मामले को लेकर इससे बात की गई तो जियोना ने बताया कि दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार का मुखिया होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसी परिवार की एक बहू जिसका नाम मिलया है वह बताती है कि पूरे परिवार में सब लोग बड़ी खुशी से रहते हैं। किसी तरह का कोई लड़ाई-झगड़ा होता है। सब मिलकर काम करते है। औऱ सबसे बड़ी बात तो यह की पूरे परिवार का खान भी एक ही जगह पर बनाया जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal