मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि महिला का तीन बार गर्भपात हो चुका है, जबकि उसके पांच बच्चों की मौत भी हो चुकी है। डॉ. पवार ने कहा कि उसने आठ सितंबर को पहली बार प्राथमिक जांच कराई थी और अधिकारियों ने उसकी स्थिति पर नजर रखी थी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को हमारी टीम महिला के घर पर गई थी, लेकिन वह कर्नाटक चली गई थी।