नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले को 38 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। नर्मदा लोक के निर्माण से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और रोजगार व स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम जिले में आयोजित नर्मदा जयंती एवं नर्मदा लोक के भूमि पूजन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम जिले को 38 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के तीन विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मां नर्मदा लोक के निर्माण से नर्मदापुरम जिले में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समृद्धि का केंद्र हैं। माँ नर्मदा के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश देश की फूड बास्केट बना है और ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी सरप्लस राज्य के रूप में निरंतर प्रगति कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने नर्मदा तट के घाटों और तीर्थों का संरक्षण कर लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण हुआ है। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में धार्मिक स्थलों के विकास, लोक निर्माण और धार्मिक कॉरिडोर के कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर माँ नर्मदा जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 21 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नर्मदा लोक का भूमि पूजन किया तथा नर्मदापुरम में माँ नर्मदा की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। नर्मदा लोक परियोजना के अंतर्गत सेठानी घाट, पर्यटन घाट और कोरी घाट पर सीढ़ियों का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही घाटों पर आकर्षक प्रवेश द्वार, वॉच टावर, सुव्यवस्थित पार्किंग तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वस्त्र बदलने हेतु कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के अंतर्गत वर्षा जल निकासी से जुड़े कार्यों का भूमिपूजन किया। वहीं 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित 40 फीट ऊंचे त्रिशूल एवं 8 फीट ऊंची माँ नर्मदा की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal