गुजरात और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाद उत्तर प्रदेश के भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा पेश कर दिया है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से राज बब्बर के इस्तीफे की बात सामने आई है. बता दें कि राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.
इन्हें मिल सकती है यूपी कांग्रेस की कमान
कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अभी राज बब्बर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. जब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाता, वे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर कामकाज जारी रखेंगे. राज बब्बर के बाद किसे यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी जाएगी, इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में जितिन प्रसाद, राजेश मिश्र और ललितेशपति त्रिपाठी का नाम आगे चल रहा है.
पिछले 36 घंटों में तीसरा इस्तीफा