सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में 28 जनवरी को निकाले गए नगर कीर्तन में शौर्य और साहस का अद्भुत संगम देखने को मिला। गतका के हैरतअंगेज करतब देख हर कोई रोमांचित हो उठा। वीरता और साहस से भरा यह नगर कीर्तन शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा, हर जगह पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगर कीर्तन में सिख समाज की सेवा देखने को मिली। पंज प्यारे एवं ग्रंथ साहिब के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था, इसके बाद भी जुलूस के चलते शहर भर में घंटों जाम लगा रहा। यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।
पाप के खिलाफ थे गुरु गोविंद सिंह: सतीश गौतम
केंद्रीय गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा, वैकुंठ नगर के तत्वावधान में नगर कीर्तन देहलीगेट के प्राचीन गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ । शुभारंभ सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अन्याय, अत्याचार और पाप को खत्म करने एवं गरीबों की रक्षा के लिए मुगलों से 14 बार युद्ध किया। अपने परिवार का बलिदान कर दिया। उनके आदर्श जीवन को हमें अपनी नई पीढ़ियों को बताना चाहिए।
यहां नगर कीर्तन कमेटी के मुख्य सेवादार मनमोहन सिंह सचदेवा, सचिव रूप सिंह पहाड़िया, कोषाध्यक्ष सहनाम सिंह होरा, उपप्रधान हरमीत सिंह बंटी, उपसचिव संजू पहाड़िया, उप कोषाध्यक्ष चरनजीत सिंह टीटू, विपिन सिंह, दीप सिंह, संजय भीलवाडा, मुकेश सांवरिया, पवन भीलवाड़ा, इंद्रजीत सिंह, साधू सिंह, जगजीत सिंह, हरभजन, गुरुदयाल सिंह जुनेजा, गुरुदीप सिंह जुनेजा, मखन सिंह, हरदयाल सिंह, कमल सिंह टुटेजा, हरविंदर सिंह, अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह टुटेजा, संयोजक सरदार अमरजीत खालसा आदि मौजूद रहे।
नगर कीर्तन का भव्य स्वागत
पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन घुडिया बाग, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, रेलवे रोड, बस स्टैंड, शीशियापाडा, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, सुदामापुरी से होते हुए केंद्रीय गुरुद्वारा बैकुंठनगर पहुंचा। इस दौरान रेलवे रोड, बारहद्वारी, रसलगंज, गांधीपार्क, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, रामघाट रोड पर जाम लगने से राहगीरों व वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शौर्य और साहस का दिखा अनूठा संगम
नगर कीर्तन में लुधियाना पंजाब व दिल्ली के नामी बैंडबाजों, ढ़ोल, डीजे आदि पर सिखों का अद्भुत शौर्य और साहस का प्रदर्शन देखने को मिला। वाहे गुरु, वाहे गुरु… के जयकारों के साथ शबद कीर्तन गूंज रहे थे। इस दौरान तलवारबाजी, लाठी- डंडों से वार, मुंह से शोले निकालने, नुकीले भालों से हमला, वीर खालसा ग्रुप की गतका पार्टी ने करतब दिखाए। छोटे बच्चे भी नगर कीर्तन में शबद कीर्तन गाते हुए गुरु महिमा का बखान कर रहे थे।
सांप्रदायिक सौहार्द की दिखी मिसाल
जत्थेदार भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर कीर्तन कमेटी एवं पंज प्यारों का सत्कार सम्मान किया गया । इस दौरान मनदीप सिंह, हरदीप सिंह जुनेजा, राजेश अरोरा, सिदक सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह आदि थे । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरिगढ़ के विभाग प्रचारक गोविंद के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकले नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यहां महानगर प्रचारक विक्रांत कुमार, संजय भीलबारा, बंटी उपाध्याय, रामअवतार शर्मा, आर्यन कुमार आदि थे। जुलूस का मानव उपकार संस्था के सरपरस्त सरदार खजान सिंह की मौजूदगी में संस्था के पदाधिकारी दीपक गुप्ता के पत्थर बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर पुष्पवर्षा, चाय, बिस्कुट आदि का वितरण कर जोशीला स्वागत किया गया ।
यहां संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी, सरदार मनमोहन सिंह , सरदार भूपेंद्र सिंह टुटेजा, सरदार हरभजन सिंह, चेयरमैन पंकज धीरज, गिर्राज शर्मा, रतन वार्ष्णेय, हरिकृष्ण मुरारी शर्मा, विवेक अग्रवाल आदि का सहयोग रहा । बजरंग दल शिवाजी प्रखंड ने बारहद्वारी पर स्वागत किया। उद्योग व्यापार संगठन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। दुबे के पड़ाव सब्जी मंडी में संदीप सोनवानी, मीडिया प्रभारी ललित के नेतृत्व में शिविर लगाकर चाय, पानी आदि वितरित किया गया। भाजपा नेता मानव महाजन का सिख समाज द्वारा सरोपा भेंटकर स्वागत किया गया ।