बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. हालांकि पुलिस ने सुशांत की बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अपने पास रख ली है.
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद को इस केस की तहकीकात में इस्तेमाल किया जाएगा. सुशांत की खुदकुशी की वजह को तलाशने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
कई फिल्मी हस्तियों, सुशांत के करीबी दोस्तों और परिवारवालों से भी इस केस के तहत पूछताछ की गई. अब तक सुशांत केस में 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
सोमवार को बांद्रा पुलिस ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की. करीबन 3 घंटे तक भंसाली से पूछताछ चली. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया कि वे सुशांत सिंह राजपूत को अपनी 4 फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे.
उन्होंने एक्टर को गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ऑफर की थी. लेकिन डेट्स इश्यू के चलते वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम नहीं कर पाए थे. भंसाली की ये फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर जान दी थी. पुलिस के अनुसार, सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे.
सुशांत ने सुसाइड से एक दिन पहले अपने दोस्तों संग गेट-टुगेदर किया था. सुशांत के निधन ने सेलेब्स समेत फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
सुशांत के परिवार के मुताबिक वे इस साल शादी करने वाले थे. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.