चंडीगढ़: मंगलवार को कपूरथला में एक व्यक्ित ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की पीठ में ख़ंजर घोप दिया। अब उस घटना के 32 घंटे बाद पीजीआई के डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस महिला की पीठ से ख़ंजर निकालने में कामयाबी पाई।
दरअसल उस घटना के तत्काल बाद पहले महिला को पहले अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में दाख़िल किया गया था। लेकिन वहां से इसे चंडीगढ़ रेफ़र कर दिया गया था। उसी हालत में महिला को करीब 450 किमी की यात्रा करनी पड़ी। बुधवार को महिला की सफल सर्जरी हुई। पीजीआई की पीआरओ मंजू वॉडवालकर ने बताया कि मरीज़ की सर्जरी सफल रही और उसकी पीठ में धंसा ख़ंजर निकाल दिया गया है।
महिला के मौसा जोगिन्दर सिंह ने बताया कि उसका पति नशा करता है और उसे मारता-पीटता था जिसकी वजह से वह अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार को पति जबरन घर में घुस आया और हमला कर दिया