प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने पिछले साल अपनी मैप सेवा (गूगल मैप्स) से 30 लाख से अधिक फर्जी कारोबारी खातों को हटाया। कंपनी ने कहा कि इन फर्जी खातों के जरिए ग्राहकों को ठगे जाने की आशंका थी।गूगल लोगों को कारोबार से जुड़ने के लिए संपर्क सूत्र मुहैया कराने समेत कई तरह की सेवाएं देती है। लेकिन कई बार कारोबारी धोखाधड़ी करके लाभ कमाने की कोशिश करते हैं।
गूगल मैप्स के उत्पाद निदेशक ईथन रसेल ने हाल ही में एक ब्लॉग में बताया कि ये धोखेबाज व्यापारियों से उन सेवाओं के भी पैसे ले लेते हैं जो मुफ्त में उपलब्ध हैं। ये खुद को असली कारोबारी बताकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। पिछले साल हमने तीस लाख से अधिक फर्जी कारोबारी खातों को हटाया। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक कारोबारी खाते ऐसे रहे जिन्हें कोई ग्राहक खोल भी नहीं सका। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 85 प्रतिशत फर्जी खातों को हमारी आंतरिक प्रणाली ने ही हटा दिया। ग्राहकों ने ढाई लाख से अधिक फर्जी खातों की शिकायत की थी। कंपनी ने दुरुपयोग करने वाले ऐसे करीब डेढ़ लाख से अधिक फर्जी खातों को हटा दिया जो 2017 के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है।