30 जून को 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी अविका

अविका गौर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई शो और फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 30 जून को एक्ट्रेस 27 साल की हो जाएंगी। अविका के बहुत से फैंस आज भी यह सोचते हैं कि उन्होंने बालिका वधु से अपना डेब्यू किया है लेकिन ऐसा नहीं है। एक्ट्रेस ने सबसे पहले इस शो में काम किया था।

टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ का जिक्र हो, तो सबसे पहले जिस किरदार का नाम लोगों के दिमाग में आता है, वो ‘आनंदी’ हैं। इस शो में यह किरदार अविका गौर ने निभाया था और इसी के साथ उन्होंने घर-घर में इसी रोल से अपनी एक अलग पहचान बनाई। अविका ने न सिर्फ अपनी मासूमियत से, बल्कि जबरदस्त एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता।

आज अविका गौर साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं। हालांकि, बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने बालिका वधु से अपना डेब्यू नहीं किया था। बता दें कि 30 जून को अविका अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से।

बचपन से था एक्टिंग का शौक

अविका गौर का जन्म 30 जून, 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने वही प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी में काम करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अविका को लगभग 10 साल की उम्र में ही काम मिलना शुरू हो गया था।

बालिका वधु नहीं था अविका का डेब्यू शो

अविका गौर के बहुत से फैंस यह जानते हैं कि उन्होंने बालिका वधु से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, लेकिन वह 2007 में डेब्यू कर चुकी थीं। उनका पहला शो ‘शशश कोई है’ था। हालांकि, उनको पहचान कलर्स के शो बालिका वधु ने दिलाई। इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ में दिखाई दी थीं। इस शो में उन्होंने रोली का किरदार निभाया।

इस शख्स को डेट कर रही हैं अविका

‘ससुराल सिमर का’ शो में एक्ट्रेस मनीष रायसिंघन के अपोजिट नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया और इसके बाद इनके अफेयर की खबरें भी आने लगीं। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि वह बिना शादी किए मां बनने वाली हैं। हालांकि, बाद में अविका ने इन पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं।

खुद से नफरत करने लगी थीं अविका

एक बार एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी को शेयर किया था। उस दौरान उन्होंने बताया था कि मुझे आज भी वो रात याद है, जब मैंने खुद को शीशे में देखा और मैं रोने लग गई थी। यहां तक की मुझे खुद से नफरत होने लगी थी। अविका ने बताया कि बड़े हाथ, पैर और बढ़ा हुआ पेट, मैंने बहुत कुछ जाने दिया। हमारी बॉडी अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करती है, लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया।

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

अविका गौर ने टीवी के बाद बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया और उन्होंने ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com