एजेंसी/पहली बार भारतीय वायु सेना में तीन महिला पायलट्स ने लड़ाकू विमान के सहारे आसमां छुआ। ये तीनों इसी साल जून में भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर शामिल हो जाएंगी।
ये तीनों फिलहाल हैदराबाद स्थित
वायुसेना अकादमी में अंडर ट्रेनिंग हैं। इन्हें बीते साल दिसंबर में लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए कराए जा रहे प्रशिक्षण में दक्ष पाया गया था। बीते साल हुए प्रशिक्षण के दौरान अकादमी में उच्च अधिकारियों के एक बोर्ड ने 125 कैडेट्स में विमान उड़ाने की क्षमता को गहनता से परखा, जिसके बाद 45 को विमान उड़ाने के लिए चयन किया गया, जिसमें इन 3 महिला पायलट्स का चयन हुआ था।
यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण है, इसके बाद कैडेट्स इसमें क्वालीफाई हो जाएंगे वो प्रशिक्षण के तीसरे चरण के लिए कर्नाटक के बिड़ार भेजा जाएगा।
इनका प्रशिक्षण बीती जनवरी से शुरू हुआ है जो जून तक चलेगा। मौजूदा समय में ये हैदराबाद के हकीमपेट स्थित लड़ाकू विमान किरण एमके -2 के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
कर्नाटक के बिड़ार में इन तीनों को एडवांस जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।