प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 57 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ भी ले चुके हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) प्रधानमंत्री समेत 56 मंत्रियों के स्वयं शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। हालांकि, इनमें रामविलास पासवान और डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के विवरणों का विश्लेषण नहीं किया गया क्योंकि वे वर्तमान में किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। इस बार के मंत्रिमंडल में आपराधिक मामलों वाले मंत्रियों का प्रतिशत 39 है तो गंभीर घोषित आपराधिक मामलों वाले मंत्रियों का प्रतिशत 29 है।