बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का सालों पुराना सीरियल ‘सर्कस’ टीवी पर देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. आज भले ही शाहरुख भले स्टार हों, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. 1989 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ ये सीरियल 19 फरवरी से दोबारा शुरू हुआ तो आज की जनरेशन के लोगों को भी काफी पसंद आया.
शाहरुख के फैंस से अपनी खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की और शाहरुख की लोगों ने जमकर तारीफ की. गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल ‘फौजी’ से किया था. फौजी में शाहरुख का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था. उसके बाद शाहरुख ‘सर्कस’ में नजर आए थे.
सीरियल के बाद शाहरुख ने बॉलीवुड में कदम रखा और आज वो बॉलीवुड के बादशाह माने जाते हैं. पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रईस’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. शाहरुख की लोकप्रियता को देखते हुए ही इस सीरियल को दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है. लोगों को भी ये सीरियल पसंद आ रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal