मुंबई: मुंबई के रहने वाले चार इवेंट कंपनियों के मालिक ने प्रेम प्रसंग के चलते इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने एक नोट बुक बरामद की है जिसमें ‘आई लव यू नीलम’ लिखा है जिसमें किसी लड़की से प्रेम प्रसंग की बात भी लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह सनसनीखेज मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जहां मुंबई से इंदौर आए पंकज कामले ने बुधवार को होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंकज, मुंबई के रहने वाला था जहां उसकी चार कंपनियां हैं. वह मुख्य रूप से इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था.
फांसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां एक नोटबुक भी मिली जिसमें उसने नीलम नाम की लड़की का जिक्र किया है. मुख्यतः प्रेम प्रसंग का पूरा मामला लग रहा है वहीं नोटबुक में उसने एक करोड़ रुपये होने का जिक्र भी किया है.
पंकज के भाई बेनी प्रसाद के मुताबिक, उसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज था. उसके जैसा बार टेंडर आज तक नहीं हुआ. वह यहां विधायक संजय शुक्ला की बेटे की शादी में इवेंट के लिए आया था.
जब देर रात काम चल रहा था, उसी दौरान अपने साथी से तबीयत बिगड़ने की बात का कहकर होटल के लिए निकला था. सुबह जब हम होटल पहुंचे तो पंकज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.