28 मई को मनाया जाएगा साल का पहला बड़ा मंगल

बड़ा मंगल का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर वीर हनुमान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन सुखी रहता है। ऐसे में अगर आप उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उनकी विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए।

हिंदू वर्ष का तीसरा महीना ज्येष्ठ होता है। धार्मिक दृष्टि से इस माह का बड़ा महत्व है। इसके साथ ही इसमें आने वाले सभी मंगलवार का भी अपना एक खास महत्व है। इस दौरान पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। यह भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है।

ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस दौरान रामभक्त हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उन्हें उनकी विधि और भाव के साथ पूजा करनी चाहिए। साथ ही सभी पूजा नियमों का पालन करना चाहिए।

बड़ा मंगल 2024 पूजा विधि

  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें।
  • एक वेदी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं और उसमें हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान करें।
  • इसके बाद गंगाजल, दूध, दही, शहद, चंदन और शुद्ध जल से पवन पुत्र का अभिषेक करें।
  • फिर हनुमान जी को लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाएं।
  • चंदन का इत्र अर्पित करें।
  • रामभक्त को लाल चोला अर्पित करें।
  • तुलसी की माला अर्पित करें।
  • चमेली का तेल या फिर देसी घी का चौमुखी दीपक जलाएं।
  • लड्डू का भोग लगाएं।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • हनुमान जी के वैदिक मंत्रों का जाप करें।
  • आरती से पूजा का समापन करें।
  • हनुमान जी के साथ प्रभु श्रीराम की पूजा जरूर करें।

हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र

1. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।

2. वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् |

पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न समुज्जलम् ।।

3. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय

सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com