28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में अब सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका है। उद्धव ठाकरे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे और एक दिसंबर की जगह अब 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे से आयोजित होगा।

 

इससे पहले मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वो चार दिन ही मुख्यमंत्री रह पाए, तो वहीं, प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इधर नए गठबंधन के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से मुलाकात की।

मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत से जब पूछा किया गया कि क्या शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को भी न्योता भेजा जाएगा तो उन्होंने कहा कि हां, हम सबको निमंत्रण भेजेंगे। हम अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे।

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में उद्धव ठाकरे को तीनों दलों का संयुक्त नेता चुना। साथ ही यह भी साफ हो गया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com