साल 2019 के शुरू होते ही एक अजीबोगरीब जीन्स मार्केट में आ गई है. इस जीन्स के बारे में सोशल मीडिया पर सभी जगह चर्चा हो रही हैं. इस मॉर्डन जमाने में ऐसा फैशन आ गया है कि अब तो लोग कुछ भी कपड़े पहनने को मजबूर हो जाते हैं. खासकर अगर बात की जाए जीन्स की ही तो आज के समय में तो जीन्स की ना जाने कितने तरह की जीन्स आ गई है.
आपको बता दें इस जींस को यूक्रेन के फैशन डिज़ाइनर कसेनिया शनाइडर के प्री-फॉल 2019 कलेक्शन में शामिल किया गया है. अब ये जीन्स अपने अजीबोगरीब लुक के कारण सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हो रही है. दरअसल इस जीन्स में एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ्लेयर स्टाइल में हैं. इस वजह से लोग इसकी डिजाइन को समझ नहीं पा रहे हैं और इसे ट्रोल कर रहे हैं. कोई इसे जींस का अब तक का सबसे बकवास स्टाइल कह रहा है तो कोई इसे खरीदना चाह रहा है
अच्छी नौकरी और लाखो में चाहते हैं सैलरी तो नींबू से कर लें यह टोटका…
जब आप इस जीन्स की कीमत जानेंगे तो यक़ीनन आपके होश उड़ जाएंगे. इस जींस की कीमत 290 यूरो है यानी अगर भारतीय रुपयों में देखा जाए तो इसकी कीमत 26,537 रूपए हैं. जी हाँ… हैरानी वाली बात तो ये है कि सभी लोग इस अजीबोगरीब जीन्स को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं.