25 अगस्त को अमेरिका दौरे पर जाएंगे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति

भारत और श्रीलंका के तटरक्षकों के बीच समुद्री सहयोग को और प्रगाढ़ करने के लिए बातचीत हो रही हैष सोमवार को दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में समुद्री प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रतिक्रिया, समुद्री खोज और बचाव, और समुद्री कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में सहकारी जुड़ाव को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और श्रीलंका तटरक्षक बल (एसएलसीजी) के बीच आठवीं उच्च स्तरीय बैठक हुई। सरकार के मुताबिक ये बैठक मजबूत और स्थायी समुद्री साझेदारी में एक और मील का पत्थर साबित होगी। श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसएलसीजी के महानिदेशक रियर एडमिरल वाईआर सेरासिंघे ने किया। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया। श्रीलंका के अलावा भारत ने कजाकिस्तान से भी बातचीत की। इस मध्य एशियाई देश के पहले उप रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सुल्तान कमालतदीनोव ने भारतीय सेना प्रमुख के साथ रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर बातचीत की है। कमालतदीनोव ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी मुलाकात की।

पेन्सिलवेनिया में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में धमाके के बाद कई हताहत
अमेरिका के एक स्टील प्लांट में धमाका होने की खबर है। पिट्सबर्ग के पास एक स्टील संयंत्र में धमाके के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, दर्जनों लोगों के घायल होने की आशंका है। कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाने वाली रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रही है। एलेघेनी काउंटी में आपात सेवा विभाग की प्रवक्ता कैसी रीगनर ने बताया कि प्लांट में धमाके के बाद आग सुबह करीब 10:51 बजे (स्थानीय समय) लगी। विस्फोट में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा गया है। संयंत्र के 1.6 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने, घरों की सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने, बाहर की हवा को अंदर आने से रोकने और एग्जॉस्ट फैन जैसे विकल्पों के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है।

पुलिसिंग की भूमिका में अमेरिकी सेना के इस्तेमाल पर ट्रंप पर मुकदमा शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अपने निर्वासन प्रयासों का समर्थन करने और लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनों को दबाने के लिए नेशनल गार्ड बलों के इस्तेमाल को लेकर सोमवार को ऐतिहासिक मुकदमा शुरू हुआ। यह अमेरिकी सड़कों पर सैनिकों की तैनाती के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे मानदंडों को तोड़ने के फैसले को कानूनी चुनौती है। सैन फ्रांसिस्को स्थित अमेरिकी जिला न्यायाधीश चार्ल्स ब्रेयर के समक्ष तीन दिवसीय गैर-जूरी यह तय करेगी कि क्या सरकार ने 19वीं सदी के उस कानून का उल्लंघन किया था, जो जून में ट्रंप द्वारा सैनिकों की तैनाती के समय सेना को नागरिक कानून प्रवर्तन से रोकता है। जैसा कैलिफोर्निया ने कानूनी चुनौती में दावा किया है। ब्रेयर ने सोमवार की सुनवाई की शुरुआत में कहा, अदालत को जिस तथ्यात्मक प्रश्न का समाधान करना चाहिए, वह यह है कि क्या घरेलू कानून लागू करने को सेना का इस्तेमाल हुआ था। अगर हां, तो क्या यह खतरा बना है कि ऐसा फिर से किया जा सकता है। प्रशासन इस बात से इन्कार करता है कि सैनिकों का इस्तेमाल नागरिक कानून प्रवर्तन में किया गया था और यह दिखाने की योजना बना रहा कि वे संघीय संपत्ति और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) एजेंटों की सुरक्षा कर रहे थे।

16 सिंतबर को भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय दौरे पर 16-17 सिंतबर को भारत आ सकते हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान व्यापार, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, संपर्क, जलविद्युत व सीमा समेत कई मुद्दों पर वार्ता होगी। इससे पहले सितंबर के अंत में ओली के आने के कयास लगाए जा रहे थे।

इंडोनेशिया : अदालत ने समलैंगिकों को दी बेंत से पीटने की सजा
इंडोनेशिया के रूढ़िवादी आसेह प्रांत में एक इस्लामी शरिया अदालत ने दो पुरुषों को यौन कृत्य में लिप्त रहने के जुर्म में सार्वजनिक रूप से 80-80 बेंत पीटने की सजा सुनाई। प्रांतीय राजधानी बैंडा आसेह की इस्लामी शरिया जिला न्यायालय में यह मुकदमा बंद कमरे में चला। इस समलैंगिक जोड़े (दोनों की उम्र 20-21 साल) को अप्रैल में तमन सारी सिटी पार्क में स्थित एक ही शौचालय में घुसते देखा गया था और तभी इनकी गिरफ्तारी हुई थी।

यमन के शीर्ष नेता ने की भारत से दोस्ती की तारीफ
यमन के शीर्ष नेता रशद अल-अलीमी ने भारतीय राजदूत के साथ एक बैठक में अपने मुल्क की भारत के साथ सहकारी द्विपक्षीय संबंधों और गहरी दोस्ती की खासी तारीफ की। यमन के राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद के प्रमुख अल-अलीमी ने रविवार को रियाद में भारतीय राजदूत सुहेल खान से मुलाकात में गर्मजोशी से भरा यह संदेश दिया। भारतीय दूतावास के मुताबिक, भारतीय राजदूत डॉ खान, उप मिशन प्रमुख अबू मैथेन और प्रथम सचिव ऋषि त्रिपाठी के साथ अल-अलीमी से मिले। बैठक में भारत-यमन संबंधों को और मजबूत करने व द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।

सीडीसी मुख्यालय पर हमला: 180 गोलियां चलाई गईं, 150 खिड़कियां टूटीं
अमेरिका के अटलांटा में सीडीसी मुख्यालय पर हमला करने वाले व्यक्ति ने परिसर में 180 से अधिक गोलियां चलाईं। इस दौरान लगभग 150 खिड़कियां टूटीं। अधिकारियों के मुताबिक खिड़कियों को बदलने और नुकसान की सफाई करने में कई सप्ताह या महीने भी लग सकते हैं। बता दें कि जॉर्जिया के शख्स ने कोविड-19 वैक्सीन के कारण अवसाद होने की बात कही थी। उसने कहा था कि इस कारण उसे आत्महत्या जैसे विचार आए और उसने सीडीसी पर गोलीबारी की। हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। सीडीसी में कोई घायल नहीं हुआ। हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए सीडीसी कर्मचारियों को इस सप्ताह घर से काम करने की सलाह दी गई है।

न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध नृत्य महोत्सव में 15 अगस्त को होगा भारत दिवस
न्यूयॉर्क में 44वें वार्षिक बैटरी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन 12 से 16 अगस्त तक चलेगा। यह सबसे लंबे समय से चला आ रहा सार्वजनिक नृत्य महोत्सव है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को इस नृत्य महोत्सव में ‘शक्ति’ – स्त्री की दिव्य ऊर्जा – के सार पर केंद्रित नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। 15 अगस्त को महोत्सव में ‘भारत दिवस’ का आयोजन होगा, जो ‘शक्ति – दिव्य ऊर्जा’ का एक मिश्रित कार्यक्रम होगा, जिसमें वैश्विक कलाकारों द्वारा स्त्री के सार और रचनात्मकता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

बैटरी डांस के संस्थापक और कलात्मक निदेशक जोनाथन हॉलैंडर ने बताया, ‘पिछले दो वर्षों से हमारा ध्यान ‘पुरुष’, यानी पुरुष नर्तकों पर केंद्रित था, और इस वर्ष हमने इसे बदल दिया है और हमारा ध्यान ‘शक्ति, दिव्य ऊर्जा’ पर केंद्रित होगा।’ हॉलैंडर ने कहा, ‘आज की दुनिया के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जहां बहुत सारे संघर्ष और विखंडन जारी हैं।’ भारत दिवस कार्यक्रम को न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और न्यूयॉर्क स्थित भारतीय स्टेट बैंक ने फंडिंग की है। कार्यक्रम में पिट्सबर्ग के नंदनिक नृत्य दल और कोलकाता के कोरियोग्राफर और एकल कलाकार सुभाजीत खुश दास देवी काली पर एक नई प्रस्तुति देंगे।

साथ ही कोरियोग्राफर बिजयिनी सत्पथी, माया कुलकर्णी, सोनाली स्कंदन, स्वाति गुंडापुनीदी-अटलुरी, सुभाजीत खुश दास, रंजीत बाबू और मालिनी श्रीनिवासन द्वारा ओडिसी, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथकली की शैलियों में नृत्य कार्यक्रम किए जाएंगे। बैटरी डांस फेस्टिवल न्यूयॉर्क शहर का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मुफ्त सार्वजनिक नृत्य महोत्सव है, जिसमें हर साल 12,000 से अधिक व्यक्तिगत और 10,000 से अधिक वर्चुअल दर्शक आते हैं।

25 अगस्त को अमेरिका दौरे पर जाएंगे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली
दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग इस महीने के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए वाशिंगटन जाएंगे। ली के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि इस मुलाकात में परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया और अन्य खतरों के साथ ही व्यापार और रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी।

25 अगस्त को म्युंग और ट्रंप में होने वाली शिखर वार्ता जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए एक व्यापार समझौते के बाद होगी, जिसमें वाशिंगटन ने दक्षिण कोरिया पर अपने पारस्परिक शुल्क को शुरू में प्रस्तावित 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का एलान किया था। दक्षिण कोरियाई कारों पर भी यही कम दर लागू करने पर सहमति बनी थी, जो अमेरिका को दक्षिण कोरिया से होने वाला सबसे बड़ा निर्यात है।

ली के प्रवक्ता कांग यू-जंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र में 100 अरब अमेरिकी डॉलर की खरीद और देश में 350 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने पर भी सहमति व्यक्त की है। दोनों नेता अपनी बैठक में सेमीकंडक्टर, बैटरी और जहाज निर्माण जैसे प्रमुख उद्योगों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com