24 घंटे में देश में कोरोना के 605 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 605 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और चार मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दो केरल और दो कर्नाटक में मौतें दर्ज की गई है।

इस बीच, एक्टिव मामलों की कुल संख्या सोमवार के 3,919 से गिरकर 3,643 हो गई है। देश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,19,819 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,406 हो गई है।

महाराष्ट्र में JN.1 मामलों की संख्या 200 से अधिक

नया JN.1 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे BA.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है। ओमिक्रॉन स्ट्रेन का JN.1 सबवेरिएंट तेजी से सामने आया है। जनवरी से कोराना वायरस नमूनों पर हाल के आनुवंशिक अध्ययनों से पता चलता है कि राज्य में लगभग सभी मामलों के लिए JN.1 सबवेरिएंट जिम्मेदार है। महाराष्ट्र में JN.1 मामलों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। सूत्रों के अनुसार, 6 जनवरी तक देश भर के 12 राज्यों से JN.1 के कुल 682 मामले सामने आए हैं।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, केरल और कर्नाटक में JN.1 प्रकार के मामले देखे गए, जबकि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए।

INSACOG के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान JN.1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी। कुल मिलाकर 4.4 करोड़ लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com