केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले दो महीनों से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इस बीच 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली होना तय है. यह बात शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही है.

राकेश टिकैत ने कहा है कि योजना के अनुसार ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी को होगी. सरकार की तरफ से कहा गया कि 1.5 साल की जगह 2 साल तक कृषि कानूनों को स्थगित करके चर्चा की जा सकती है. सरकार ने कहा अगर इस प्रस्ताव पर किसान तैयार हैं तो शनिवार को फिर से बात की जा सकती है, कोई अन्य प्रस्ताव सरकार ने नहीं दिया है.
किसानों और सरकार के बीच तकरीबन 12.50 मिनट पर मीटिंग शुरू हुई थी और 1 बजकर 9 मिनट पर सरकार ने कहा कि आप प्रोपोजल पर फिर से विचार करिए, साथ ही नाराजगी जताई कि बैठक की बातें और बाहर मीडिया में प्रपोजल को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान क्यों दिए जाते हैं?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal