शनि 23 अक्टूबर को मार्गी हो जाएंगे। अभी तक वे मकर राशि में रहकर विपरीत चाल चल रहे थे। धनतेरस के दिन से शनि के मार्गी होने पर कई राशियों विशेषकर साढ़ेसाती और ढैया वालों को कई परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके बाद अगले साल जनवरी 2023 से कई राशियां ऐसी है, जिन पर से शनि के प्रभाव से मुक्ति मिल जाएगी। आइए हम आपको बताते हैं शनि की साढ़ेसाती और ढैया किस राशि पर शुरू होगी और किस पर खत्म होगी।

साल 2023 में इन राशि वालों के ऊपर रहेगी साढ़ेसाती और ढैय्या
जब कुछ राशियों से शनि की साढ़ेसाती और ढैया खत्म हो जाएगी, तो दूसरी राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया शुरू हो जाएगी। दरअसल अभी शनि मकर राशि में विराजमान है, जब जनवरी में कुंभ राशि में जाएंगे तो मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस तरह से साल 2023 में कुंभ,मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। शनि की ढैय्या अगले साल से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शुरू हो जाएगी। ऐसे में चढ़ती और उतरती साढ़ेसाती और ढैया जातक को तोड़ा कष्ट का अनुभव कराती है।
साल 2023 में इन राशियों से को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति
जब 17 जनवरी 2023 को शनि का राशि परिवर्तन होगा, शनि के परिवर्तन से शनि की चाल विभिन्न राशियों पर उतरने लगेगी। तुला और मिथुन राशि के लोगों के ऊपर से शनि की ढैय्या उतरने लगेगी और धनु राशि वालों को पिछले सात सालों के कष्टों से भी मुक्ति मिलेगी।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal