ये बात तो हम सभी जानते हैं की दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में हर कोई माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए काफी कुछ करता है। वैसे हर किसी को इस त्योहार का इंतजार रहता है। बता दें की दिवाली की शुरूआत तो धनतेरस से ही हो जाती है और ये 5 दिनों का त्योहार होता है। इस बार दिवाली 7 नवंबर को मनाया जाएगा। शास्त्रों के नियम के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन संध्या काल में स्थिर लग्न में दिवाली पूजन करना चाहिए। इस दिन मां काली के साथ देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गणपति और देवताओं के कोषाध्यक्ष धनकुबेर की पूजा की जाती है। धन-बुद्धि और विद्या की कामना के साथ देवपूजन का विशेष पर्व होता है दीपावली।