दुबई के स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयार किया जा रहा है. योग दिवस अमीरात के खेल कैलेंडर का एक महत्त्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम बन गया है.

हर साल 21 जून को अंतररष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में सर्वसम्मति से इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. दुबई खेल परिषद के महासचिव सईद हारेब ने कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल से हाल ही में मुलाकात की थी. हमें गर्व है कि 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने वालों में दुबई विश्व का पहला शहर था और हम तब से पूरे विश्व में इसका विकास देखकर प्रसन्न हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal