एजेंसी/ अलीगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने बलिदान दिवस के तौर पर मनाई। इस दौरान भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी लिया गया। मैरिस रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने कहा कि 21 वीं सदी का भारत निर्माण करने के लिए राजीव गांधी जी के पुण्य स्मरण पर आधारशिला रखी गई है। दूरसंचार प्रौद्योगिकी की क्रांति ही विश्व स्तर पर भारत को बेजोड़ बनाने का मूल मंत्र था जो कि स्व. राजीव गांधी ने दिया था।
राजीव गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना होगा। इस मामले में विजय लक्ष्मी सिंह, बसंत शर्मा, सबिया हसन, परवीन साबरी, ब्रजमोहन बघेल प्रधान, महेंद्र पाल बघेल, रामप्रकाश, अनवार वारसी आदि उपस्थित थे। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व महसचिव रूही जुबेरी के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया। जुबेरी ने कांग्रेसियों को राजीव गांधी के सपनों के भारत को साकार स्वरूप देने का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर मो. जियाउद्दीन राही, शहबाज जियाउद्दीन, अवधेश सिंह, साहिल असंसारी, एए शेरवानी, अनिल वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, पवन सिंह , मजीदन आदि उपस्थित थे।
सुभाष रोड़ स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरवर शर्मा ने अध्यक्षता की इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके बताए मार्ग पर चलने की बात भी की। इस अवसर पर वीरी सिंह बंजारा, मंजू गौतम, अमित सिंह, रोहित सिंह, तारिक ख्वाजा, अशद फारूख, रमेश पंता आदि उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महामंत्री सागर सिंह तोमर, जिला सचिव दीपक भारद्वाज, प्रज्ञा अग्रवाल, ब्रह्मदेव बघेल, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।