प्यार, मोहब्बत, प्रेम का रंग हर किसी को अपने जीवन में चाहिए। नया साल आपकी जिंदगी में प्यार के कितने रंग घोलेगा, आइए जानते हैं 12 राशियों के अनुसार….
मेष राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
रोमांस के लिए साल की शुरुआत बहुत अच्छी है। साथी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। साथ समय बिताने और घूमने-फिरने के भरपूर मौके प्राप्त होंगे। शादीशुदा लोगों के लिए साल की शुरुआत मध्यम फलदायक रहेगी और रिश्ते में थोड़ा तनाव बना रहेगा। हालांकि मार्च 2021 से स्थितियों में बदलाव आएगा और आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ेगा। आपको अपने जीवनसाथी से सामंजस्य बिठाने के लिए परिवार के लोगों का भी साथ जरूरी होगा। साल 2021 का अंतिम महीना दिसंबर प्रेम और संबंध के लिहाज से मेष राशि के लिए अनुकूल रहेगा। मेष राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
वृषभ राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
साल की शुरुआत में आपको अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने-फिरने या एकांत में समय बिताने के मौके मिलेंगे। मार्च से अप्रैल का महीना रोमांस जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगा, क्योंकि इस समय में आप अपने मन की सभी बातें अपने प्रिय से जाहिर करेंगे। आपको उनके मन की स्थिति का भी पता लग सकेगा। साल 2021 के अंतिम तीन महीने रोमांस में मिश्री घोल देंगे। यदि रिश्ते में कोई समस्या आ रही है, तो उससे भी मुक्ति मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो साल 2021 की शुरुआत में रिश्ते में तनाव के बावजूद भी प्रेम बरकरार रहेगा और रोमांस के अवसर भी आएंगे, लेकिन आपको रिश्तों में विश्वसनीयता रखना होगी। अपने जीवनसाथी से सीधी और स्पष्ट बात करें ताकि आपके बीच कोई गलतफहमी ना रहे और आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़े। साल के आखिरी के महीने कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।
मिथुन राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
साल 2021 रोमांस की दृष्टि से शानदार रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे। रोमांस में आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। खासतौर पर साल के बीच के महीने आपके रोमांस के लिए बहुत अच्छा रहेंगे और इस समय रिश्तों में परस्पर समझ बढ़ेगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो साल की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है क्योंकि इस समय में आपका जीवनसाथी परिवार पर ज्यादा ध्यान देगा, इससे आपके बीच हल्की सी खटास आ सकती है। हालांकि स्थिति फिर से बदल जाएगी। इस साल एक-दूसरे के लिए आप भरपूर उपहार खरीदेंगे।
कर्क राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
2021 की शुरुआत रोमांस के लिहाज से बहुत धमाकेदार होगी, इस समय में आपको रोमांस के भरपूर अवसर मिलेंगे। इस समय अगर किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो सफलता मिलने के काफी प्रबल योग हैं। अप्रैल, मई और जून महीने थोड़े तनावपूर्ण रह सकते हैं। इस समय रिश्तों को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। जुलाई के महीने में रोमांस के सितारे रंगीन होते नजर आ रहे हैं। कई सुंदर पल आपकी जिंदगी में इस दौरान इंद्रधनुषी रंग भरेंगे। कर्क राशि के शादीशुदा जातकों के लिए 2021 थोड़ा मिलाजुला रह सकता है और अगर
आपने स्थितियों को धैर्य से नहीं संभाला, तो रिश्ते में अलगाव की स्थिति आ सकती है। वैसे ज्यादा संभावना इस बात की है कि आपका संवेदनशील स्वभाव हालात पर विजय पा लेगा। हर मोर्चे पर सब कुछ संभाल कर रखा तो साल के अंतिम महीने भी अच्छे फल देने वाले साबित होंगे।
सिंह राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
रोमांस के लिए 2021 की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा आपके रोमांस के सितारे भी चमकेंगे। साल का मध्य भाग आपके लिए काफी अच्छे अवसर लेकर आएगा। इस समय रिश्ते में नजदीकियां बढ़ने लगेंगी। अप्रैल से लेकर अगस्त के बीच आपकी रोमांस लाइफ में काफी शानदार संकेत मिल रहे हैं। जो विवाहित हैं, उनके लिए साल 2021 उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है और ऐसी संभावना है कि आपके जीवनसाथी की सेहत आपके रिश्तों में समस्या उत्पन्न करें, इसलिए उनकी देखभाल करें और रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
कन्या राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
रोमांस के मामले में यह साल आपको आजमा सकता है। लेकिन धैर्य रखिएगा सितारे आपके पक्ष में ही होंगे। फरवरी में दिल टूटने की नौबत आ सकती है, आपका अपने पार्टनर से मतभेद गहरा सकता है। अगर आपको लगता है कि बात आपकी तरफ से संभाली जा सकती है तो माफी मांगने में पीछे न हटें। अच्छा साथी किस्मत से मिलता है। साल के मध्य में गलतफहमियां दूर होंगी और जैसा कि हमने पहले कहा है सितारे आपके पक्ष में ही फैसला सुनाएंगे। साल के अंत तक आपको अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ खूब मिलने-जुलने का अवसर मिलेगा। शादी हो चुकी है तो इस साल कोई खुशखबरी मिलेगी। अपने जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखिए, हो सकता है पास होते हुए भी वह आपसे दूरी महसूस कर रहा हो। उनकी कद्र कीजिए और उपहारों के लेनदेन में उत्साही बने रहिए। रोमांस के सितारे खुशनुमा लग रहे हैं, बस फरवरी में थोड़ा ख्याल रखिए।
तुला राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021
रोमांस के लिहाज से 2021 की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। साथी का भरपूर प्यार मिलेगा। आप दोनों एक दूजे को समझने की कोशिश करेंगे। जिन्होंने अब तक प्रपोज नहीं किया है वो साल के शुरु में ही कर लें क्योंकि अप्रैल-मई से सितारे आपके फेवर में नहीं जा रहे हैं। जिनका अफेयर परवान चढ़ चुका है वे इस साल ‘कूल’ रहेंगे, हालांकि शादी के योग इस साल नहीं बन रहे हैं लेकिन ब्रेकअप भी नहीं होगा क्योंकि तुला राशि के लोग रिश्ते निभाने की कला में माहिर होते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं, तो इस साल वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी आपके लिए भी सफलता की राह रोशन करेगा। उनकी सलाह आपके बहुत काम आएगी और आप आगे बढ़ेंगे।
वृश्चिक राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021रोमांस के लिहाज से इस साल वृश्चिक राशि के लिए प्यार की बहारों का मौसम है। साल 2021 आपके लिए एक खूबसूरत और यादगार साल हो सकता है, अगर आप रोमांस के सितारों के इशारे समझकर आगे बढ़ें। इस साल आपके जीवन में वह शख्स आ सकता है जिसका आपको बेसब्री से इंतजार है। रोमांस के सितारे आपके पक्ष में बने हैं और हर ग्रह आपके अनुकूल है। अगर प्यार परवान चढ़ चुका है तो इस साल आप हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शादी की शहनाई बज सकती है। जिनकी लाइफ में प्यार के फूल नहीं खिले हैं हो सकता है किसी यात्रा के दौरान उनकी अपने साथी से मुलाकात हो और मुलाकात नजदीकियों में बदल जाए। प्यार एक सच्चा बंधन है, इसलिए इसमें ईमानदारी रखेंगे, तो 2021 आपके लिए बहुत कमाल का रहने वाला है।
साल 2021 में अप्रैल, मई, जुलाई और अक्टूबर के महीने मोहब्बत की खुशबुओं से महकेंगे। वृश्चिक राशि के विवाहित जातकों के लिए सलाह है कि जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। अपने जीवन से तनाव को अलविदा कहें। यह साल एक-दूजे को समझने के लिए बेहतरीन अवसर है।
धनु राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021धनु राशि वालों के लिए साल 2021 रोमांस के हिसाब से भी अच्छा रहने वाला है। प्यार की गहराई बढ़ेगी। साल 2021 में आप एक-दूजे के काफी करीब आएंगे। रिश्ते को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। अगर आपका कोई लव पार्टनर नहीं है तो भी यह साल उम्मीदों वाला है अगर आप रोमांस में हैं तो इस साल रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी, हालांकि शादी के योग कमजोर हैं, थोड़ा इंतजार करना होगा, पर इस साल को आप संबंधों को मजबूत बनाने में बिताएं, सितारे अनुकूल हैं। आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए भी लाइफ शानदार है। आप दोनों की आपसी समझ विकसित होगी और आप इस रिश्ते के साथ जुड़ी जिम्मेदारियां निभाने में कोई कसर नहीं रखेंगे।
मकर राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021मकर राशि के लोग खामोशी से प्यार करने में विश्वास रखते हैं लेकिन अपने साथी के लिए आपको जुबान खोलनी ही होगी ताकि रिश्तों में गलतफहमियां न पनप सकें। आपका दिल मक्खन जैसा है लेकिन पर्सनालिटी थोड़ी सख्त है इसलिए लोग अक्सर आपको समझ नहीं पाते हैं। सच तो यह है कि आपको रोमांस करना भी नहीं आता है लेकिन इस साल आपको यह खूबी अपने में विकसित करनी होगी। अपने पार्टनर को खूब खुश रखिए, इस साल हो सकता है कोई शानदार उपहार उनसे ही मिल जाए। अपनी भावनाओं को खुलकर अभिव्यक्त कीजिए, साल के शुरु के 6 महीने बेहतरीन हैं, सितारे कह रहे हैं कि साथी के साथ मधुर समय बितेगा। अगर आप शादीशुदा हैं तो मई से अगस्त के बीच आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस समय आप दोनों के विचारों में भिन्नता होने के कारण दिक्कतें बढ़ सकती हैं, लेकिन उसके बाद स्थितियां फिर से अच्छी हो जाएंगी।
कुंभ राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021आप स्वभाव से भावुक और रोमांटिक हैं।आपको प्यार को व्यक्त करने का सलीका आता है। अपने प्यार को पाने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस साल आपको मनचाहा साथी मिलेगा और आपकी उनसे खूब जमेगी। अगर पहले से अफेयर चल रहा है तो थोड़ी गोपनीयता जरूर रखें क्योंकि आपके विरोधी इस साल सक्रिय रहेंगे। आप अपनी तानाशाही व शक करने की आदत पर नियंत्रण कर लें तो आपकी रोमांटिक लाइफ में कई रंगीन पल आएंगे। साथी के साथ खूब वक्त बिताने का मौका मिलेगा। प्यार के मामले में आप पजेसिव हैं लेकिन थोड़ा बड़ा दिल रखें। आपका साथी आपको बहुत प्यार करता है, भरोसा रखें। इस साल साथी से आपको मनचाहे तोहफे मिलेंगे। अगर आप शादीशुदा हैं तो जिम्मेदारियों के बीच भी आप जीवनसाथी के लिए खूब सारा समय निकाल लेंगे। अपने साथी से तीखा बोलने से बचें, आपका प्यार उनकी ताकत है। प्यार जताने का कोई भी अवसर हाथ से न जाने दें। यह साल आपको कोई बड़ी खुशी दे सकता है।
मीन राशि
रोमांस के लिए कैसा होगा साल 2021रोमांस के हिसाब से मीन राशि के जातकों के लिए 2021 मिलाजुला है। प्रेमियों की शादी तो हो जाएगी लेकिन शादीशुदा लोगों के प्रेम में अड़चनें आ सकती हैं। इस साल आप अपने दिल की बात पार्टनर को कह पाएंगे। अगस्त और सितंबर में आपका प्रेम परवान चढ़ेगा। अगर अफेयर चल रहा है तो रिश्तों में मजबूती आएगी और शादी होने की भी मधुर संभावना भी बन रही है।
मीन राशि के विवाहित जातकों के लिए साल 2021 के शुरुआती महीने कमजोर हैं। कुछ तनाव बढ़ सकता है, रिश्ते में अलगाव की स्थिति भी आ सकती है, लेकिन धैर्य रखें मई माह में प्रेम की किरणें फिर से जगमगाने लगेंगी। खुशियां आपको मिलेंगी। हमारी सलाह यही है कि बहुत सोच-समझकर ही कोई बात बोलें वरना आपकी कड़वी वाणी खेल बिगाड़ सकती है। सारा खेल जुबान का ही है। अगर इस पर कंट्रोल कर लिया तो अलगाव से बच जाएंगे।