भारत की दो बड़ी मोबाइल कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अगले महीने अपनी मोबाइल कॉल दरें बढ़ाने जा रही हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय में पहली बार मोबाइल कॉल महंगी होने जा रही है। यह बढ़ोतरी भारत में एक लंबे समय तक चलने वाले हाइपरकंपटीशन के बाद आ रही है। भारत में टेलीकॉम दरें दुनिया में सबसे कम बताई जाती हैं। एयरटेल और वोडाफोन ने अभी यह नहीं बताया है कि दाम कितना बढ़ाए जाने वाले हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि एयरटेल और वोडाफोन चाहे जो कहें लेकिन दामों में वृद्धि जियो टेलीकॉम के अगले फैसलों पर निर्भर करेगी। अभी तो इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज (आईयूसी) के कारण जियो ने अपनी टैरिफ बढ़ा रखी है और अगर नए साल में जियो ने कोई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑलर लांच कर दिया तो अन्य कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने की बजाए घटाने के बारे में ही सोचना पड़ेगा। इस तरह 2020 में मोबाइल कंपनियों के बीच नई लड़ाई छिड़ सकती है।
दरअसल, दाम बढ़ाने का यह कदम सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का असर है। इस फैसले में भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों को 92,000 करोड़ रुपए का झटका दिया गया है। टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि वे बढ़ते कर्ज, राजस्व में गिरावट और भारी घाटे से जूझ रहे हैं।