2019 इलेक्ट्रिक कारों के लिए एंट्री ईयर साबित हुआ है। इस साल तीन कंपनियों एमजी मोटर, ह्यूंदै और टाटा मोटर्स ने चार इलेक्ट्रिक कारें MG ZS EV, Hyundai Kona, Tata Nexon EV और Tata Tigor EV लॉन्च की। वहीं अगले साल 2020 में इलेक्ट्रिक कारों के ट्रेंड्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
चार्जिंग टेक्नोलॉजी में सुधार होना अभी बाकी है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की वह हवा नहीं बन पाई, जो बननी चाहिए थी। पेट्रोल या डीजल वाहनों की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को लंबी दूरी तक ले जाना अभी संभव नहीं है।
अभी तक देश में केवल एक ही गाड़ी ह्यूंदै कोना है जिसकी रेंज 452 किमी है। इलेक्ट्रिक कारों को हर दो-तीन घंटे के सफर के बाद चार्जिंग के लिए कम से कम 30 मिनट खर्च करने होते हैं।
इस साल कुछ देशों में ‘पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन’ तकनीक लॉन्च होने जा रही है। लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श भी इस साल सुपरचार्जिंग सॉल्यूशन्स सामने ला सकती है, जो केवल 15 मिनट में गाड़ी को फुल चार्ज कर देगा।