2020 मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगी नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी दिन आया

अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर की मौत के बाद मिडिल ईस्ट (Middle East) में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। US के इस हमले का ईरान ने बदला लेने की घोषणा कर दी है।

ऐसे में दुनिया के अन्य देशों में भी चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया (Social Media) पर तो वर्ल्ड वॉर थ्री जैसे शब्द भी ट्रेंड हो चुके हैं। साल की शुरूआत में ही दुनिया में अस्थिरता पैदा हो गई है।

साल 2020 दुनिया के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा, यह बात सदियों पहले ही फ्रांस के जानेमाने भविष्यवेत्ता मिशेल डी नास्त्रेदेमस ने कह दी थी। नए साल की शुरूआत के बीद नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी कुछ ऐसे ही हालात बयां करती नजर आ रही है।

नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी अगर सच साबित हो जाती है तो यह साल दुनिया के लिए बेहद संकटभरा रह सकता है। इस भविष्यवेत्ता की भविष्यवाणी साल 2020 को मानवता के लिए बड़ा खतरा बता रही है। नास्त्रेदेमस ने साल 2020 में दुनिया में बड़ा नुकसान होने के संकेत दिए थे।

फ्रांस के इस जाने माने भविष्यवेत्ता ने 2020 में दुनिया के खत्म होने के संकेत मिलने की बात भी कही थी। नास्त्रेदेमस का विश्वास था कि साल 2020 के बाद नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा था कि इस साल दुनिया के कई बड़े देश आपस में टकराएंगे। इसमें आर्थिक तौर पर संकट होने पैदा होने की भी आशंका जताई गई। इन सबसे हटकर साल 2020 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने की आशंका भी जताई गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी भविष्यवाणी में कहा गया कि 2020 में दुनिया के कई बड़े शहरों में युद्ध जैसे हालात भी पैदा हो जाएंगे। लोग सड़कों पर उतर आएंगे। नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणी के जैसे ही वर्तमान हालत देश और दुनिया में नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि नास्त्रेदेमस द्वारा सदियों पहले की गई भविष्यवाणी में से ज्यादातर हालात वर्तमान में दिखाई दे रहे हैं। इससे भारत देश भी अछूता नहीं दिखाई दे रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com