2019 में ESIC से जुड़े 1.49 करोड़ नए कर्मचारी मई में 12.66 लाख नए रोजगारों का हुआ सृजन

मई महीने में देश में 12.66 लाख नए रोजगार पैदा हुआ। यह इस साल अप्रैल में संगठित क्षेत्र में सृजित 11.15 लाख नौकरी के मुकाबले अधिक है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआईसी) के वेतन भुगतान (पेरोल) से जुड़े आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इएसआईसी से 2019 में 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े।

NSO की यह रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नए अंशधारकों के आंकड़ों पर आधारित है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय उक्त तीनों निकायों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर वेतन भुगतान से जुड़े नए अंशधारकों का आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी कर रहा है। इसमें सितंबर 2017 से शुरू अवधि को शामिल किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, इएसआईसी के साथ सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान सकल रूप से 83.32 लाख जुड़े। इसमें कहा गया है कि मई के दौरान EPFO से शुद्ध रूप से 9.86 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह इस साल अप्रैल के 10.15 लाख के मुकबले थोड़ा कम है।

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए अंशधारक ईपीएफओ की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि अंशधारकों की संख्या का आंकड़ा विभिन्न स्रोतों से लिया गया है, ऐसे में इसमें दोहराव की कुछ गुंजाइश हो सकती है। एनएसओ ने कहा कि मौजूदा रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार को लेकर अलग-अलग नजरिया देती है और यह समग्र रूप से रोजगार की जानकारी नहीं देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com