नई दिल्ली : 2019 में होने वाले संयुक्त अरब अमीरात के एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालिफायर के लिए भारत को किर्गिस्तान, म्यांमार और मकाऊ के साथ ग्रुप ए में रखा है.
इस 28 मार्च को होने वाले टूनार्मेंट में भारत, म्यांमार के खिलाफ मैदान में उतरेगा. यहां 24 टीमो की चार चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो टीमें संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में होने वाले एशिया कप फुटबॉल टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी. इससे पहले 2011 में भारत ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया गया था, जो दोहा में हुआ था. भारत अपना दूसरा टूनार्मेंट मैच 13 जून को किर्गिस्तान के साथ खेलेगी उसके बाद तीसरा और चौथा मैच भारत 5 सितंबर और 10 अक्टूबर को मकाऊ के साथ खेलेगी. वही पांचवां मैच 14 नवंबर को म्यामांर के साथ, उसके बाद आखिरी और छठा मैच किर्गिस्तान के साथ 27 मार्च 2018 को खेलेगी.
वही इस मुद्दे पर टीम के राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन का कहना है कि, ‘ग्रुप में अन्य टीमें भी मजबूत है और इनके खिलाफ होने वाले मुकाबले आसान नहीं होंगे. हमारा मकसद सिर्फ घरेलू मैचों को जीतकर 2019 में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालीफाई करना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal