‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी 2 बेहद कामयाब फिल्में देने के बाद सलमान खान और अली अब्बास जफर एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं। दोनों की तीसरी फिल्म का नाम है ‘भारत’ जिसपर काम शुरू हो चुका है।‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म मेकर्स को लगता है कि इस फिल्म की कहानी भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
अली जफर ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म भारत पर काम जोर शोर से चल रहा है और जल्द ही इसके लिए लोकेशन की खोज शुरू की जाएगी। अली जफर ने लिखा कि वे फिल्म को लेकर बहुत रोमांचित हैं।
आपको बता दें कि फिल्म के म्यूजिक पर भी इसी हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा। संगीत विशाल-शेखर और बोल इरशाद कामिल के होंगे।
फिल्म इसी साल अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी और 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। हमेशा की तरह अगले साल भी ‘भाईजान’ की फिल्म ईद पर ही रिलीज होगी।