लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज आज भारत में अपनी नई सी-क्लास फेसलिफ्ट को लॉन्च कर रही है, जागरण ऑटो की टीम आपको इस कार के लॉन्च की लाइव कवरेज के लिए जुड़े हमारे साथ..
सेफ्टी के लिए कंपनी ने नई सी-क्लास में 7 एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा कार में 16, 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। फेसलिफ्ट सी-क्लास में कई अच्छे और नए फीचर्स इस बार देखने को मिलेंगे जैसे… ऑल LED हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं। केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स, माइकल योप ने कहा, ने कहा हमने इस साल 7 कारें लॉन्च की हैं। सी-क्लास को दुनिया भर में अच्छा रिस्पांस मिला है।
30500 सी-क्लास भारत में है। आधे से ज्यादा कॉम्पोनेन्ट नए हैं इस नए मॉडल में।
इंजन में बड़े बदलाव: नई मर्सिडीज-बेंज के इंजन में इस बार बड़े बदलाव मिलेंगे। नई सी-क्लास में बीएस-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हो गये हैं। आइये एक नजर इंजन डिटेल्स पर.
C300d AMG Line
- इंजन: 1950cc
- पावर: 245hp@2400 rpm
- टॉर्क: 500Nm
- 0-100 सिर्फ: 5.9 सेकंड्स में
- टॉप स्पीड: 250kmph
- 9-स्पीड ऑटोमैटिक
C220d AMG Line
- इंजन: 1950cc
- पावर: 194hp@2400 rpm
- टॉर्क: 400Nm
- 0-100 सिर्फ: 7.9 सेकंड्स में
- टॉप स्पीड: 232kmph
- 9-स्पीड ऑटोमैटिक
- कीमत: बता कीमत की करें तो नई सी क्लास की भारत में एक्स-शो रूम कीमत इस प्रकार से हैं।
- C300d प्राइम: 40 लाख रुपये
- C220d प्रोग्रेसिव: 44.25 लाख रुपये
- C300d AMG Line: 48.50 लाख रुपये
- कंपनी की तरफ से नई सी क्लास पर आकर्षक 2 साल का सर्विस पैकेज दिया जा है। इसके लिए ग्राहक को 72,700 रुपये देने होंगे जिसके बाद सर्विस का लाभ उठा सकते हैं ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal