भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दिल अभी दिल्ली में, दिल्ली के लिए धड़क रहा है। शाह की सक्रियता के चलते भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के लिए दिल्ली अहम हो गई है।

कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना कार्यक्रम रद्द करके खुद को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार पर केंद्रित कर लिया है। हो भी क्यों न, जब शाह राष्ट्रपति भवन में रिसेप्शन और बीटिंग रिट्रीट जैसे समारोह से गैर-हाजिर रहकर खुद दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
फोन पर उपलब्ध होने वाले नेताओं के पास भी समय कम है। सबका ध्यान बस दिल्ली में सत्ता बदलने पर टिका है। भाजपा नेता तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के चुनाव की तस्वीर बदलने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली विधानसभा चुनाव का अपडेट ले रहे और उनकी टीम लगातार चुनाव प्रचार की योजना में व्यस्त है। दिल्ली के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर की भारी भरकम टीम के सदस्य सोशल मीडिया से लेकर हर डेवलपमेंट को लेकर व्यस्त हैं।
अमित शाह ने खुद दिल्ली विधानसभा प्रचार का रोडमैप तैयार किया। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली को ध्यान में रखकर ही वह बिहार में काफी पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर आए।
शाह की इस रणनीति ने जहां नीतीश कुमार को भाजपा के साथ तालमेल मजबूत करने के लिए विवश कर दिया, वहीं जद (यू) के कई नेताओं की छटपटाहट बढ़ गई।
बताते हैं पवन वर्मा और प्रशांत किशोर की जद (यू) से विदाई का कारण भी शाह की रणनीति है। शाह ने लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान से बात की और जद (यू) को दिल्ली में दो, लोजपा को एक सीट दी।
अकाली दल को भी मनाया। सहयोगियों के साथ चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई। कुल मिलाकर जातिगत, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और सांप्रदायिक समीकरण पर केंद्रित होकर भाजपा ने विधानसभा चुनाव फतेह का खाका तैयार किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal