अयोध्या। जनपद के डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार का स्थानांतरण अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी के पद पर हुआ है। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी शैलेष पांडेय को अयोध्या का नया कप्तान बनाया गया है।
वो इससे पहले गोंडा समेत बरेली, संत कबीर नगर, बस्ती, बागपत समेत अन्य जिलों के कप्तान रह चुके हैं। उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में बलरामपुर जनपद में जिलाधिकारी की पद पर तैनात हैं।
अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण की शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के पहले जुलाई माह में डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार को अयोध्या में तैनात किया गया था।
उन्हें वीवीआईपी सुरक्षा का स्पेशलिस्ट माना जाता है। जिस पर वह खरे भी उतरे। उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए प्रयासों को भी सराहा गया।
झारखंड प्रदेश के जनपद खारसवां के रहने वाले शैलेष पांडेय बीएससी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में आए। उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में रहकर शिक्षा ग्रहण की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
