महज दो सौ रुपये में हवाई सफर का अनुभव अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे? जी हां, ऐसा ही है। आप न केवल हवाई सफर का लुत्फ उठा पाएंगे, बल्कि लजीज जायकों का सुस्वाद भी ले सकेंगे। रोहिणी सेक्टर 10 स्थित मेट्रो वॉक मॉल में मौजूद रन-वे रेस्तरां में प्रवेश करने से पहले आपको एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा। पानी के बीच मौजूद फ्लाइट में प्रवेश करते ही फ्लाइट लैंड की आवाज, एयर एनाउंसमेंट और दोनों तरफ लगे खाने की टेबल आपको यह महसूस कराने के लिए काफी है कि आप किसी अनोखी जगह पर स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाने आए हैं। सब कुछ इतना रोमांचक कि मानो आप हवाई सफर के दौरान लंच या डिनर कर रहे हैं। बीच-बीच में फ्लाइट लैंडिंग की वही आवाज और एयर होस्टेस के एनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई है।