200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor 400

Honor 400 कथित तौर पर डेवलपमेंट में है और ये जल्द ही Honor 400 Lite और Pro मॉडल्स के साथ कंपनी के लाइनअप में शामिल हो सकता है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं जो अपग्रेड्स का खुलासा करते हैं। ये 6.55-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 200-मेगापिक्सल मेन सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा के साथ आ सकता है।

Honor 400 कथित तौर पर डेवलपमेंट में है और जल्द ही Honor 400 Lite के साथ कंपनी की लाइनअप में शामिल हो सकता है, साथ में Pro मॉडल भी होगा। इसके लॉन्च से पहले, कथित हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं, जो संभावित अपग्रेड्स दिखाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये 6.55-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 200-मेगापिक्सल मेन सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ सकता है। Honor 400 की लीक हुई कीमत बताती है कि ये पहले की उम्मीद से ज्यादा महंगा हो सकता है।

Honor 400 की संभावित कीमत
YTechB की रिपोर्ट के अनुसार, कथित Honor 400 की कीमत टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 499 (लगभग 47,700 रुपये) हो सकती है। इसके 256GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध होने की अटकलें हैं, हालांकि इस वेरिएंट की कीमत अननोन है। फोन को ब्लैक और गोल्ड/ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

ये कीमत इसे स्टैंडर्ड Honor 200 मॉडल के हायर स्टोरेज वेरिएंट के बराबर रखती है। पहले, कथित हैंडसेट की कीमत 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 468.89 (लगभग 45,000 रुपये) बताई गई थी।

Honor 400 स्पेसिफिकेशन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कथित Honor 400 में 6.55-इंच Vivid AMOLED स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। पैनल में फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट हो सकता है। इसका साइज 156.5 X 74.6 X 7.3mm और वजन 184g हो सकता है।

फोन में 2.63GHz पर चलने वाला ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 8GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है। ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आ सकता है। इसमें Google के सर्किल टू सर्च, जेमिनी, एआई समरी, एआई सुपरज़ूम, एआई पोर्ट्रेट स्नैप, एआई इरेजर जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का सपोर्ट होने की अटकलें हैं, जो Honor AI सुइट का हिस्सा होंगे।

फोटोग्राफी के लिए कथित Honor 400 में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपर-मिड-रेंज फोन 5,300mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 66W SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड बिल्ड भी हो सकता है। कथित Honor 400 के लॉन्च डेट के करीब आने पर और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com