मुंबई-गोवा मार्ग के यात्री जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आरामदायक और झटका रहित यात्रा कर सकेंगे क्योंकि रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ने गुरुवार को तेजस एक्सप्रेस के लिए 19 कोच का पहला रेक तैयार कर लिया.

आरसीएफ के महाप्रबंधक आरपी निबारिया ने बताया, ‘‘शुरू में यह रेक दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर उत्तर रेलवे को आवंटित किए गए थे लेकिन बाद में इसे मुंबई-गोवा मार्ग के लिए मध्य रेलवे को दे दिया गया.’’ नए कोच 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम हैं. बहरहाल चूंकि पटरियां इतनी तेज गति की रेलगाड़ियों के लिए नहीं बनी हैं इसलिए गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखा जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal