20 साल का ये खिलाड़ी फेल्प्स के अब इस विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के सिर्फ एक कदम की दूरी पर है...

20 साल का ये खिलाड़ी फेल्प्स के अब इस विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के सिर्फ एक कदम की दूरी पर है…

NEW DELHI: अमेरिका के 20 वर्षीय नए स्टार Celeb Draussell एक ही दिन 3 स्वर्ण पदक जीतने के साथ महान Michael Phelps के एक विश्व तैराकी चैंपियनशिप में 7 gold medal जीतने के विश्व रिकॉर्ड से एक कदम दूर रह गए हैं। फेल्प्स ने ऑस्ट्रेलिया में 2007 की विश्व चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक जीते थे। ड्रैसेल के स्वर्ण पदकों की संख्या अब 6 पहुंच चुकी है।20 साल का ये खिलाड़ी फेल्प्स के अब इस विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के सिर्फ एक कदम की दूरी पर है...बड़ी खबर: अब रुस देगा भारत को 48 आर्मी ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर, नहीं होगी आर्मी को अब…

ड्रैसेल शनिवार शाम पुरुषों की 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 4 गुणा 100 मीटर मिश्रित फ्री स्टाइल रिले के स्वर्ण पदक जीते। रिले में अमेरिकी चौकड़ी ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।    ड्रैसेल इसके साथ ही एक ही दिन में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले तैराक भी बन गए। उन्होंने 50 मीटर फ्री स्टाइल का स्वर्ण 21.15 सेकेंड में और 100 मीटर बटर फ्लाई का स्वर्ण 49.86 सेकेंड में जीता। 

 

 

इसके बाद वह विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अमेरिकी रिले टीम का भी हिस्सा बने। 20 वर्षीय ड्रैसेल के इस स्वर्णिम प्रदर्शन से अमेरिका ने पदक तालिका में चीन को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया। अमेरिका के अब 16 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य सहित 38 पदक हो गए हैं। चीन 12 स्वर्ण सहित 30 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि रुस 11 स्वर्ण सहित 22 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com