“दिल्ली विधानसभा ने आज सभी तीनों कृषि कानूनों को खारिज कर दिया और केंद्रीय सरकार से अपील की कि वह इन काले कानूनों को वापस ले. 20 दिनों के विरोध के दौरान 20 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. इस आंदोलन में औसतन एक किसान प्रतिदिन शहीद हो रहा है.”

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र में किसान आंदोलन पर कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि किसानों को कृषि कानूनों का फायदा समझ नहीं आ रहा इसलिए अपने दिग्गज नेताओं को उतारा है.
योगी आदित्यनाथ एक रैली में कह रहे थे कि इन कानूनों से किसी की जमीन नहीं जाएगी, ये फायदा है क्या? उन्होंने कहा, “बीजेपी वाले कहते हैं कि किसान अब अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकता है.
धान का MSP 1868 रुपये है, ये बिहार और उत्तर प्रदेश में 900-1000 रुपये में बिक रहा है. मुझे बता दीजिए कि ये किसान देश में कहां अपनी फसल बेचकर आएं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal