कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई जानकारी दी है. इसके मुताबिक 20 से 40 साल के बीच के जो लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से कई को संक्रमित होने का पता तक नहीं है कि वे संक्रमित हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया से कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर आई है, पिछले 24 घंटे में विक्टोरिया में कोरोना वायरस के सिर्फ 222 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है, जो इस महीने की सबसे कम संख्या है.
दिल्ली में डयूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए पुलिस के जवान स्वस्थ होकर बाकी लोगों की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. मंगलवार को करीब 150 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए LNJP अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराया.
ये सभी पुलिस कर्मी दोबारा ड्यूटी पर लौट चुके हैं, इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. LNJP अस्पताल में जुलाई के महीने में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी. इसके लिए अलग वॉर्ड तैयार किया गया है.
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए. यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,753 हो गई.
राज्य में इस बीमारी के कारण 55 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,528 हो गई. इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,987 मरीज बीमारी से उबर गए. इससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 75.51 प्रतिशत हो गई. राज्य में अभी 27,535 लोग वायरस से संक्रमित हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal