जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश से मेरा वैचारिक मतभेद रहा है। वे गोडसे की विचारधारा वालों के साथ हैं और गांधी और गोडसे साथ नहीं चल सकते हैं।
भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विकास नहीं दे रहा है। 2005 में जो बिहार था वह अब नहीं है। प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बातें कही।
किशोर ने 20 फरवरी से ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की जानकारी भी दी। विकास को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग बिहार में नौकरी पाएं ऐसा होना चाहिए।
बता दें कि प्रशांत किशोर जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा बिहार का विकास हो उनका बस यही लक्ष्य है। सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ट्विटर अकेला गुजरात का नहीं है।
गुजरात को हमने ही ट्विटर सिखाया है। उन्होंने 10 लाख युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का लक्ष्य रखने की बात भी कही।
बिहार के वर्तमान हालातों का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में बिजली की खपत सबसे कम है। यहां सबसे ज्यादा गरीब बसते हैं। इस दौरान नीतीश पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे 200 अच्छे MLA नहीं बना सके।