भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर 20 जनवरी को कार्यभार संभाल सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने कई राज्यों को 18 जनवरी तक संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

संगठनात्मक चुनाव के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाए गए राधामोहन सिंह सोमवार को अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दे सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद पिछले साल जून में नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। अब दिल्ली विधानसभा से ठीक पहले उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।
पार्टी आमतौर पर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव जारी रहते अध्यक्ष पद के निर्वाचण से बचती रहती है। इसी आधार पर वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल जनवरी महीने तक बढ़ाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal