नमामि गंगे के तहत नए सिरे से संवारे गए घाटों का लोकार्पण किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन 18 करोड़ से अभी तक 20 घाटों को रेनोवेट किया जा चुका है.
इसमें कानपुर के 10 और बिठूर के 10 घाट शामिल हैं. जबकि अभी इसमें बिठूर स्थित लक्ष्मण घाट का कार्य अधूरा है. बारिश की वजह से गंगा घाटों तक पहुंच चुकी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण के साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके लिए अधिकारी भी व्यवस्था करने में जुट गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु और उमा भारती भी आ सकती हैं.