पिछले दिनों कई कंपनियों ने आईपीओ (IPO) की लॉन्चिंग की है। ये आईपीओ काफी सफल भी रहे हैं। आईपीओ का यह दौर आगे भी बरकरार रहने वाला है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank ) भी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च कर सकता है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है। यह बैंक अपना आईपीओ 20 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस साल का 12 वां आईपीओ होगा।
बैंक इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर्स से बात कर रहा है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 34 से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट से यह जानकारी पता लगी है। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में आठ करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और 7.2 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए ऑफर हो सकते हैं। आईपीओ में प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा के अनुसार, कुल इश्यू साइज 532 करोड़ रुपये (280 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 252 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल) हो सकती है।