जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। आंध्र प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 लेवल के 897 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती (APPSC Group 2 Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 10 जनवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
ऐसे करें आवेदन
एपीपीएससी ग्रुप 2 भर्ती के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म का लिंक राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, psc.ap.gov.in पर एक्टिव किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 330 रुपये है, जिसका भुगतान सामान्य उम्मीदवारों को करना हैं। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 80 रुपये ही है।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों में से 331 एग्जीक्यूटिव पद और 566 नॉन-एग्जीक्यूटिव पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।