बिग बॉस में आने वाले एपिसोड्स काफी एंटरटेनिंग होने वाले हैं. शो में इस सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले दो दिनों में कंटेस्टेंट्स के बीच कंफर्म होने की जंग छिड़ेगी. इसका आगाज मंगलवार के एपिसोड से होगा.
बिग बॉस में कंफर्म होने के लिए छिड़ेगी जंग
इस वक्त घर में निक्की तंबोली को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट अनकंफर्म स्टेट्स में हैं. अब इन सभी घरवालों को ये साबित करना होगा कि क्यों वे इस घर में रहने के लायक हैं. सभी कंटेस्टेंट्स शो में आगे बने रहने के लिए कंफर्म का टिकट पाना चाहते हैं. शो के मुताबिक, सभी कंटेस्टेंट्स को तीनों सीनियर्स की टीम में डाला गया है. फ्रेशर्स ने खुद अपने पसंदीदा सीनियर की टीम को चुना है. अब सीनियर्स की गाइडेंस में ये सभी घरवाले टास्क करेंगे.

सलमान खान ने बीते एपिसोड में कहा था कि आने वाले दो दिन शो के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं. इन दो दिनों के बाद ही मालूम पड़ेगा कि कौन सा सदस्य घर में टिकेगा और किसका गेमओवर होगा. अपकमिंग एपिसोड में तीनों टीमों के बीच एक टास्क होगा, जहां फ्रेशर्स के साथ साथ सीनियर्स के बीच भी झगड़ा और बहसबाजी होगी. देखना होगा कि कौन सी टीम ये टास्क जीतती है. साथ ही कैसे कंफर्म कंटेस्टेंट्स का खुलासा होता है और कौन घर से बेघर होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal