सिनेमा जगत में ऐसे ढेरों कलाकार हैं जो फिल्म की सफलता के लिए तरह-तरह के टोटके इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च की तारीख को लेकर भी सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार फिल्म का ट्रेलर पहले 27 फरवरी 2020 को लॉन्च होना था लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव करते हुए 2 मार्च 2020 कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस तारीख पर बनने वाले अंकों का जोड़ 9 है, जोकि अक्षय के लिए लकी है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, ‘अक्षय कुमार का लकी नंबर नौ है और 2 मार्च 2020 (2-3-2020) का जोड़ भी नौ है। इस वजह से वह इस ट्रेलर को इसी दिन रिलीज करना चाहते हैं।
यहां तक कि 27 फरवरी को भी इसी वजह से ट्रेलर रिलीज के लिए चुना गया था। वहीं यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय की फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसका ट्रेलर 18 नंबवर को आया था ।
वहीं ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर भी 18 जुलाई को लॉन्च हुआ था । इन सभी तारीखों का जोड़ नौ होता है । इसलिए वह अपने इस लकी समीकरण को बरकरार रखना चाहते हैं।
हालांकि जब भी कोई खास मौके पर फिल्म रिलीज का मौका मिलता है तो वह उस मौके (जैसे 15 अगस्त) को तरजीह देते हैं। अभी ट्रेलर लॉन्च की तारीक को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि ‘सूर्यवंशी’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। रोहित की कॉप फ्रैंचाइजी की यह चौथी फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
इस एक्शन ड्रामा फिल्म में ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन और ‘सिंबा’ स्टार रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। दोनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में दिख सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ इसके प्रमोशन में व्यस्त हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal