गिरावट भरे बाजार में आज गरूड़ कंस्ट्रक्शन शेयर में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली। गरुड़ कंस्ट्रक्शन (Garuda Construction share price) ने शुक्रवार की सुबह ही अपने Q1FY26 के कंसोलिडेटेड नतीजे घोषित किए हैं। कल Garuda Construction का शेयर 150 पर बंद हुआ था, आज यह उछलकर 179 रुपये पर पहुंच गया है।
इसके साथ कंपनी के शेयर (Garuda Construction shares) 52-वीक हाई को भी छू लिया है। इस मार्केट कैप 1,657 करोड़ रुपये है। यह वर्तमान में अपने 5-दिवसीय, 20-दिवसीय, 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि यह पिछले साल ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। यह कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी है। जिसमें यह रेशिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंड्स्ट्रियल प्रोजेक्ट को देखती है। इस कंपनी ने गोल्डेन चैरियट वसाई होटल, दिल्ली पुलिस हेडक्वॉटर्स को बनाने का भी काम किया है।
पहली तिमाही में आए दमदार आंकड़े
गरुड़ कंस्ट्रक्शन ने Q1FY26 में सालाना (YoY) आधार पर रेवेन्यू 35.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 125.15 करोड़ रुपये हो गया, जो 3.6 गुना की बढ़ोतरी है। वहीं नेट प्रॉफिट 8.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.0 करोड़ रहा। जो कि 223 फीसदी की बढ़ोतरी है।
बोनस शेयर और स्प्लिट
कंपनी ने सितंबर 2023 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। वहीं सितंबर 2023 में, कंपनी ने 1:2 के अनुपात वाले शेयरों को 5 में स्प्लिट किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal