New Delhi: श्रीनगर में 18 साल के कूड़ा बीनने वाले लड़के ने मिसाल कायम कर दिया है। आमतौर पर जो लोग कचरा उठाते हैं लोग उनपर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इस लड़के को श्रीनगर का ब्रांड ambassador बनाया गया है।अभी-अभी: यूपी विधानसभा के विपक्ष नेता की कुर्सी के पास हुआ खतरनाक विस्फोट
श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के ब्रांड एंबेसडर के रुप में जिसे नियुक्त किया गया है उसका नाम Bilal Dar है। जो उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा जिले के लाहरवेरपोरा का रहने वाला है। Bilal वूलर झील से प्लास्टिक का कचरा उठाकर झील की सफाई करता और उसे बेचकर अपना घर चलाता।पीएम मोदी को देश की जनता का ये बड़ा उपहार…पूरे देश में लगे ‘हर हर मोदी’ के नारे
एसएमसी कमिश्नर डॉ शाफक़्त खान ने कहा कि बिलाल सभी के लिए एक प्रेरणा है। वह पांच साल तक वूलर झील की सफाई करता रहा। वह कचरा उठाकर उसे हर रोज 150-200 रुपए में बेचकर अपना पेट पालने लगा। झील की सफाई करके और कचरे हटाने, बोतलों और जूतों अन्य चीजों को बीनकर अपनी आजीविका चला रहे हैं।बिलाल के पिता मोहम्मद रमजान की 2003 में कैंसर से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी बिलाल पर आ गई। उसे अपनी मां और बहनों के लिए पैसे कमाने थे जिसके लिए वह कचरा उठाने पर मजबूर हो गया।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बिलाल सालाना 12,000 किलो कचरा उठाता है। एसएमसी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में, बिलाल को वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों में लोगों से मिलने के लिए स्पेशल यूनिफॉर्म और एक गाड़ी दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि बिलाल लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करेंगे। बिलाल का कहना है कि वह ब्रांड एंबेसडर बनकर बहुत खुश है। अब उसे लोगों को देश के लोगों को प्रेरित करने का एक अच्छा मौका मिला है।