16 बार गिरने पर भी नहीं टूटेगी इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन

 दुनिया की सबसे बड़ी ग्लासवेयर और सिरेमिक प्रोडेक्ट बनाने वाली निर्माता कंपनियों में से एक कॉर्निंग इनकॉरपोरेट ने Corning Gorilla Glass 6 को लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी की तरफ से बनाया गया ये सबसे मजबूत ग्लास है। Gorilla Glass 5 के मुकाबले Gorilla Glass 6 ज्यादा मजबूत है। कंपनी के मुताबिक यह 15 बार गिरने पर भी नहीं टूटेगा। दरअसल स्मार्टफोन या टैबलेट में Gorilla Glass स्क्रीन के टॉप लेयर में लगा होता है। यह लेयर फोन का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है, जिसका गिरने पर टूटने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएंगे। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में।

फोन में 6.4 इंच का डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल हो सकता है। फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन 6जीबी या 8 जीबी की रैम में लॉन्च हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 630 जीपीयू दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का रियर दिया जा सकता है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com