हम आपके लिए 4 ऐसी स्मार्ट टीवी लेकर आएं हैं जिनकी कीमत एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से भी कम है। यानी इन स्मार्ट टीवी को आप 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन 32 इंच वाली इन स्मार्ट टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद की टीवी अपने बजट में खरीद सकें।
टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी की कीमत 13,490 रुपये है।